जहरीले कोबरा सर्प के बच्चे का किया रेस्क्यू
प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ सर्पमित्र रवि टंडन ने बताया कि कल केंद्रीय विद्यालय एसपीएम से सूचना मिली कि टीचर कॉलोनी में एक इंडियन स्पेक्टेल्ड कोबरा सर्प का बच्चा कही से आ गया है जो कि बहुत ही ज्यादा जहरीला होता है। सूचना मिलने के बाद रवि टंडन वहां पहुंचे और बेबी कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। कहीं भी कोई जहरीला सर्प निकले तो आप रवि टंडन के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। रवि टंडन स्नेक रेस्क्यू टीम 7024007762,