जानकारी के अनुसार झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पुलिया नंबर 9 आरआर केबल के नजदीक राधेश्याम सक्सेना 46 वर्ष जो की ट्रेन की पटरी पर घूम रहा था कि अचानक ट्रेन के आ जाने से ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को दी गई। तो मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी गौतम ऋषि एवं पायलट सुंदर लाल सेन के द्वारा गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि आज एंबुलेंस चालक की तत्परता के चलते ट्रेन की चपेट में आने वाले व्यक्ति को समय पर उपचार उपलब्ध हो सका तो वही एंबुलेंस स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती भी कराया।
मऊरानीपुर से महेंद सिंह की रिपोर्ट