प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नर्मदापुरम में आयोजित शिविर में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिलने से नगर की प्रेमलता सराठे प्रफुल्लित हैं। वे बताती है कि शासन की उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन मिलने से बड़ी समस्या का निदान हो गया है। मैं एवं मेरा परिवार रसोई गैस के कनेक्शन नहीं होने से काफी परेशान थे। हमारी परेशानी दूर करने वाली इस उज्जवला योजना के कारण ही अब हम घर में भोजन आसानी से पका सकेंगे। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति बहुत आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने महिलाओं के लिए इतनी अच्छी योजना शुरू की है जिससे मेरे जैसे अन्य जरूरतमंद परिवार के लोग भी लाभांवित हो रहे हैं।