कटनी 22 अक्टूबर 2022 – श्री राम सेवा समिति कटनी द्वारा 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को कटाये घाट स्थल पर सायंकाल 06 बजे से रात्रि 08 बजे के मध्य दीपदान का आयोजन किया जाना निर्धारित है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित कार्यक्रम में निगम की आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपदान आयोजन के अवसर पर नगर पालिक निगम से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु आदेश जारी कर विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किये जाकर समस्त आवश्यक व्यवस्था निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।
जारी आदेशानुसार कटाये घाट नदी स्थल, पहुंच मार्ग की साफ सफाई, चूने की लाइनिंग, कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने, कटाये घाट नदी स्थल एवं आसपास दीपदान हेतु अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था सहित कटाये घाट स्थल पर शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टैंकर-टोंटी सहित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए है।