प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी) वार्ड क्र. 20 में गुप्ता किराना स्टोर के संचालक अनुराग गुप्ता एवं क्षेत्र के निवासियों द्वारा बाउंड्रीवाल से समीप लगे हुए विधुत पोल से आए दिन होने बाली स्पार्किंग की समस्या एवं घरों के निकट आने वाली हाईटेंशन लाइन के विषय में शिकायत आने पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के द्वारा नियुक्त विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर डेलन पटैल के साथ स्थल का निरीक्षण कर समस्या का तत्काल निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया एवं कई जगह पर घरों के निकट आ रही हाईटेंशन लाइन को कबर करने हेतु योजना बनाने हेतु भी कहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल विद्युत पोल की कटी वायरिंग को व्यवस्थित भी कराया गया।