कटनी 21 अक्टूबर 2022 – श्री बजरंग कटाये घाट मेला के आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों से विचार विमर्श एवं सुझाव लिए जाकर भव्य मेला आयोजन करने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में सायंकाल 4 बजे से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम विगत वर्षो में आयोजित किये जाने वाले मेले की रूपरेखा एवं बजट प्रावधान से उपस्थित जनों को अवगत कराया जाकर 08 नवंबर से पांच दिवसीय मेले का आयोजन किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मेले के आयोजन हेतु इस वर्ष पांच लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
बैठक के दौरान पूर्व भाजपा अध्यक्ष द्धय श्री रामचंद्र तिवारी एवं चमनलाल आनंद द्वारा मेले के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाकर पूर्वानुसार ही मेले के आयोजन किये जानें, विभिन्न शासकीय विभागों से पत्राचार करने, सुगम यातायात हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने की बात कही। पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र कौर लाम्बा द्वारा मेले में विभिन्न स्कूलों की सहभागिता कराई जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, आयोजित करने व पूर्वानुसार उनके आने जाने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया। चर्चा के दौरान रात्रि के समय बुंदेली लोक नृत्य आयोजित करने पर भी सहमति प्रदान की गई।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा मेला आयोजन के दौरान के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं प्रकाश साफ -सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था मंच, दुकानों के आबंटन सहित आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों हेतु इंचार्ज नियुक्त करने, पुलिस व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाकर स्थल निरीक्षण कर उचित व्यवस्था कराने की बात कही।
बैठक के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, पार्षद सर्व श्री सीमा श्रीवास्तव, नन्ही बाई, शशिकांत तिवारी, श्याम पंजवानी, संदीप यादव, उमेन्द्र अहिरवार, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, विनोद लाला यादव, सुभाष साहू शिब्बू, कांग्रेस नेता राजकुमार विश्वकर्मा, गणमान्य नागरिक सनद परौहा, विष्णु प्रसाद साहू, संजय गुप्ता, दिन्नू चौरसिया, नरेश अग्रवाल, संजय नाकरा, एडवोकेट दीपक तिवारी, संजय तिवारी, संजीव तिवारी, राजू शर्मा, बिल्लू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।