कटनी – पूर्वांचल क्षेत्र के नागरिकों के महत्वपूर्ण पर्व छठ पर्व का आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाना है। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा छठ पर्व पर नगर के विभिन्न घाटों कटाये घाट, मोहन घाट, मसुरहा घाट, माई नदी घाट, सिमरार नदी, बाबा घाट, मंगल नगर छपरवाह, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बिलगवां इत्यादि स्थलों में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली साफ सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, घाट मरम्मत हेतु निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे को पत्र प्रेषित कर आवश्यक व्यवस्था समय पर कराने का लेख किया गया है।