कटनी 17 अक्टूबर 2022 – भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित चिन्हित 33 हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत नगर में रोजाना वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत सोमवार प्रातः 10 बजे से वार्ड क्र. 10 ,11 एवं 12 हेतु सरस्वती स्कूल नई बस्ती, वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 हेतु वेंकट स्कूल खिरहनी ओव्हर ब्रिज के पास तथा वार्ड क्र. 30 एवं 31 हेतु सी.एल.पी पाठक स्कूल भवन में शिविर का आयोजन किया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया जाकर शिविर में प्राप्त प्रकरणों एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। वेंकट वार्ड में आयोजित शिविर के दौरान श्रीमती दूजी बाई खटीक की समग्र आई.डी संबंधी समस्या सुनी जाकर संबंधित अधिकारी को समग्र आई.डी में नाम जोड़ने के निर्देश प्रदान किए। सरस्वती स्कूल शिविर के दौरान नदीपार निवासी श्री कमलेश जैन को पात्रतानुसार संबल योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
सी.एल.पी पाठक स्कूल भवन के पास आयोजित शिविर में उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की जाकर प्रत्येक काउंटर की व्यवस्था देखी तथा प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा कुदीजा बेगम की पात्रता पर्ची संबधी समस्या सुनी जाकर परिवार पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए तथा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाकर संबंधित काउंटर से शासन की योजना का लाभ अर्जित करने की अपील की गई। आयोजित शिविरों के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद सर्व श्री राजेश भास्कर, जयनारायण निषाद, सुभाष शिब्बू साहू, सीमा श्रीवास्तव सहित अन्य जनों एवं विभिन्न योजनाओं के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
मंगलवार को खिरहनी प्रा.शाला, कावस जी स्कूल एवं सामुदायिक भवन विश्राम बाबा में होगा शिविर का आयोजन
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि शासन निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र हितग्राही को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके इस हेतु निरंतर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविरों में नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे इस हेतु उचित बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित पूछताछ केन्द्र की स्थापना भी की गई है। आयोजित शिविरों की श्रृंखला के तहत 18 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 हेतु खिरहनी प्राथमिक शाला दुर्गा चौक, वार्ड क्र. 32 एवं 33 हेतु कावस जी स्कूल भवन तथा वार्ड क्रमांक 43 एवं 44 हेतु सामुदायिक भवन विश्राम बाबा वार्ड में शिविर का आयोजन किया जावेगा आपने पात्र हितग्राहियों से शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।