प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार एवं MP SeDC भोपाल के निर्देशानुसार वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन साइबर अपराधों में वृद्धि एवं उसके दुष्परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए उससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डालने के लिए शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु साइबर सुरक्षा जागरूकता विषय पर अल्प अवधि के प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाना है। इस हेतु कार्यालय कलेक्टर (जिला ई-गवर्नेंस) नर्मदापुरम के अंतर्गत स्थापित ई-दक्ष केन्द्र द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।इस संबंध में संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालयों एवं व्यक्तिगत उपयोग के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, मोबाइल एटीएम ई मेल, सोशल मीडिया, पब्लिक वाई-फाई आदि के उपयोग में होने वाले साइबर अपराध के बारे में जानकारी एवं उससे सुरक्षा हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर अवगत कराया जायेगा, जिनमे साइबर अपराध परिचय, साइबर अपराध के प्रकार एवं उदाहरण , वर्तमान में प्रचलित साइबर आतंक, साइबर सुरक्षा एवं सावधानियां, साइबर कानून के बारे में संक्षिप्त जानकारी , साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत दर्ज करने हेतु प्रक्रिया शामिल है। इसी तारतम्य में सोमवार 17 अक्टूबर से साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र नर्मदापुरम में प्रारंभ किया गया है, जिसमें प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में प्रशिक्षण अधिकारी आई टी आई नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया एवं लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक अतुल पाठक एवं प्रशिक्षक दुर्गेश सोलंकी द्वारा प्रदान किया गया है । वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष केंद्र अतुल पाठक द्वारा बताया गया माह दिसम्बर-2022 तक जिले विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाना है, इस सम्बन्ध में ई-दक्ष केंद्र नर्मदापुरम द्वारा प्रशिक्षण केलेंडर जारी किया गया है ताकि जिले के अधिक से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।