प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी) नगरपालिका परिषद काँग्रेस दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष रफ्ताजहाँ सिद्दीकी द्वारा आज पुरानी इटारसी में पार्षद नारायण ठाकुर के कार्यालय में आयोजित की गई । नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने उपस्थित पार्षदों को बैठक की रूप रेखा व विषय वस्तु की जानकारी दी। कल नगरपालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक में शामिल एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की गयी जिस पर अलग अलग विषय पर नेता प्रतिपक्ष रफ्तजहाँ सिद्दीकी, पार्षद श्रीमती वन्दना ओझा, श्रीमती रमा चंद्रवंशी, श्रीमती अंजली कलोसिया, नारायण सिंह ठाकुर, धर्मदास मिहानी, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, कन्हैयालाल मिहानी, श्रीमती तुलसा वर्मा, श्रीमती मीना साहू, गीतांजली चौधरी ने अपने विचार रखे व सुझाव दिये। काँग्रेस पार्षदों ने नपा अध्यक्ष् व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रति असंतोष जताते हुए कहा कि वार्ड में समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा । वार्ड में अनेक कार्य अधूरे पड़े है जिन्हें प्राथमिकता पर पूरे किए जाने चाहिये ,भ्र्ष्टाचार ,घटिया निर्माण व फिजूलखर्ची , बेवजह के प्रस्ताव पर भी परिषद में विरोध करने पर सहमति बनी । सभी ने कहा कि पहले तो अध्यक्ष् ने जो घोषणा की थी दस लाख रुपए तक कि निधि पार्षदों के द्वारा चिन्हित विकास कार्यों के लिए आवंटित की जाये । बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, इरशाद अहमद सिद्दीकी मुन्ना भाई, राहुल वर्मा, मनीष चौधरी, अभिषेक साहू, प्रमोद कलोसिया, अभिषेक ओझा, दयाल लालवानी सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे।