प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/मॉं नर्मदा सहयोग संस्था की मासिक बैठक का आयोजन होटल मीनाक्षी रसूलिया में किया गया। जिसमें हेलमेट को लेकर सभी अपनी राय रखी संस्था के परम संरक्षक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर ने कहा हेलमेट लगाने से खुद की जान की सुरक्षा है। संरक्षक सफलता तिबारी ने कहा कि सभी की जबाबदारी बनती है कि वो अपने बच्चों को विना हेलमेट के गाड़ी ना चलाने दे। संरक्षक सत्येन्द्र फौजदार ने भी कहा हम सभी को शासन को सहयोग देना चाहिये। नीरजा फौजदार ने भी कहा हमारी जो बहने गाड़ी चलाती है, उनको भी हेलमेट लगाना चाहिये । मनीष गुप्ता ने भी कहा जब तक बच्चों के पास गाड़ी चलाने का लायसेंस नही हो बच्चों को गाड़ी देना भी नही चाहिये। रामगोपाल चौबे ने कहा हम सभी अपने देश के निवासी है हम सभी को शासन की बात को मनाना चाहिये। सुषमा गुप्ता ने कहा कोई भी नियम हमारे हित में ही बनाये जाते है, भारती शर्मा ने कहा हम टू वीलर हमेशा हेलमेट पहनकर ही चलाते है। हमारी सभी बहने इस बात का ध्यान रखे संस्था के बाकी सभी सदस्यों ने बात का समर्थन किया ओर हाथ में हेलमेट लेकर शपथ ली कि हम लोग कोई भी जब टू वीलर गाड़ी चलायेगा तो हेलमेट लगाकर ही चलायेगा। हम सब हर नियम का पालन करेगें अपने ओर अपने वालों की जान की परवाह करेगें। बैठक में डॉं पंडि़त गोपाल प्रसाद खड्डर सफलता तिबारी , सत्येन्द्र फौजदार , नीरजा फौजदार , मनीष गुप्ता , रामगोपाल चौबे , सुषमा गुप्ता , भारती शर्मा , आशा बाजपेयी , शैल शर्मा , उषा अग्रवाल , वंदना शर्मा , अंकुश डी. जे . अशोर श्रीवास्तव , ममता कुशवाहा , रानी अरोरा , शारदा जैन , सिमरन अरोरा , अल्पना सक्सेना , अनामिका वर्मा , दुर्गेश परमार आदि उपस्थित थे।