उमरियापान:- सिलौंडी शासकीय महाविद्यालय में बुधवार को मतदाता जागरूकता विशेष अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।अभियान के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराकर रजिस्ट्रेशन और मतदाता सूची में जुड़े हुए नाम वाले छात्र छात्राओं को आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराने की जानकारी दी गई।सहायक प्राध्यापक डॉ. रविता सिंह ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं आधार कार्ड- वोटर आईडी से लिंक कराने के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी।वोटर हेल्पलाइन ऐप भी छात्र छात्राओं को डाउनलोड कराया गया।इस दौरान प्राचार्य रतिराम अहिरवार,डॉ लक्ष्मी प्रसाद बागरी,नमन अवस्थी, पंकज मिश्रा, डॉ.नीता मिश्रा,भूपेंद्र शुक्ला,नवीन कालबांधे, डॉ.अंकुर ओमर के अलावा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी