प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / जिले के समस्त युवा मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में 20 अक्टूबर तक अवश्य जुड़वाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते है हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने के लिए जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए गत 10 अक्टूबर से चलाया जा रहा है, अभियान 20 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त युवा मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी के लिए यदि नाम मतदाता सूची में नहीं है तो 20 अक्टूबर तक जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं आईटीआई में आयोजित शिविरों में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए। इस संबंध में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि वे आयोजित शिविरों में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्य की निगरानी करे एवं शिविरों में आए फार्मों की जानकारी प्रतिदिन सांय 5 बजे तक अनिवार्य रुप से कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करवाया जाना सुनिश्चित करें।