आज दिनांक
प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी) तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर लोगो की परेशानियों का निराकरण करने हेतु खुशियों का रथ निकाला गया। जिसमे झुग्गी बस्तियों में जाकर प्रसाद वितरण एवं साथ में नशामुक्ति अभियान चलाया। इस अभियान में नगर इकाई सदर फ़िरोज़ खान चिश्ती, संस्थापक आरिफ खान चिश्ती, परवेज़ खान ठेकेदार, अबरार खान चिश्ती, सहाना फातिमा कुरैशी एवं अन्य मौजूद रहे।