रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी (12 अक्टूबर)- *श्री महाकाल लोक* के दिव्य, भव्य, वैभवशाली, अद्वितीय, अलौकिक, अद्भुत, ऐतिहासिक और दर्शनीय लोकार्पण कार्यक्रम उज्जैन का साक्षी, जिले का गांव-गांव ,घर-घर और देवालय हुए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गत दिवस किए गए “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम का गांव गांव में आयोजित कार्यक्रमों में सीधा प्रसारण देखा गया। भगवान शिव की आराधना हेतु बहोरीबंद क्षेत्र के रूपनाथ शिवालय में ग्रामस्तरीय वृहद आयोजन किया गया। जिसमें बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे , जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणों, शिवभक्तों और जनता जनार्दन ने सहभागी होकर, अत्यंत उत्साह ,उमंग, ऊर्जा से ओतप्रोत होकर आनंद के साथ कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाया।
जिले के सभी ग्रामों में स्थित मंदिरों और देवालयों को दीपावली की भांति रंग बिरंगी रोशनी ,विद्युत साज-सज्जा,दीप प्रज्वलन कर एवं रंगोली द्वारा सजावट की गई थी। आनंद और उत्साह से लबालब धर्म प्रेमी नागरिकों ने अपने अपने घरों में भी दीपक जलाकर घरों को रोशन किया था। बिरासिनी देवी सिलोंडी, शारदा मंदिर विजयराघवगढ़, हनुमान मंदिर पठरा, चार धाम बडेरा, हनुमान मंदिर मुहास, शिवभोलेनाथ हनुमान, मां भवानी जगदम्बे , राम जानकी के मंदिरों और अन्य देवालयों में भी पूजा- अर्चना,भजन संकीर्तन,रामायण पाठ आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धा भक्ति आस्था और विश्वास से आच्छादित होकर किया गया। बच्चो युवाओ, प्रौढ़, महिलाओं और वृद्धों ने भी धार्मिक आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित कर पुण्य लाभ अर्जित किया। शिव मंदिर रूपनाथ में विधायक श्री पांडे जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे, जनपद अध्यक्ष कमल बंसल एवं धर्म प्रेमियों ने पवित्र वातावरण में विशाल जन समुदाय के साथ शिव आराधना, जल अभिषेक द्वारा पूजा अर्चना कर महा आरती की । उत्साह और आनंद चरम पर इतना प्रचंड था कि स्वर्णिम आभा के साथ चहु ओर बम बम भोले, ओम नमः शिवाय, शिवस्त्रोत्र ,शिव महात्म्य, महामृत्युंजय जाप, सीताराम सीताराम और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा,दुर्गा मंत्र स्तुति आदि के भजन, संकीर्तन और जय जय कार की ध्वनि सुनाई दे रही थी। देश के
भौगोलिक केंद्र बिंदु करौंदी में भी शिवमय वातावरण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव की पूजा,आराधना , शिवलिंग निर्माण कर जलाभिषेक,रुद्राभिषेक करते हुए बेहद हर्ष और उल्लास के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। हर हर महादेव और भोलेनाथ की जय घोष वातावरण को पल्लवित, पुष्पित एवं सुगंधित कर रही थी। रूपनाथ स्थित आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम संघमित्रा गौतम ,सीईओ जनपद ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों और श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही।