भाजपा जिला उपाध्यक्ष ,भाजपा मंडल अध्यक्ष,सरपंच ,एस डी एम ,तहसीलदार ,नायाब तहसीलदार जनपद सी ई ओ सहित जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु हुए शामिल
सिलौंडी :महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण समारोह को लेकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र के प्रसिद्ध माँ वीरासन देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया और उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में मां वीरासन मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर शाम 4.30 बजे से भजन मंडलियों ने बाबा महाकाल के जयकारों के बीच भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को माँ वीरासन मंदिर परिसर में एस डी एम ढीमरखेड़ा ,प्रभारी तहसीलदार ,नायाब तहसीलदार जनपद सी ई ओ भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश ,मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय के साथ श्रद्धालुओं ने दीप जलाए। दीपों की रोशनी से जगमाएं परिसर में उज्जैन में महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का माँ वीरासन के अलावा सिलौंडी में श्री बाला जी मंदिर ,कछार बड़ा में सरपंच कैलाशचंद्र जैन ने बस स्टैंड के हनुमानजी खम्हरिया बागरी में चौसठ योनी मंदिर में सरपंच अनिल बागरी ने सहित सभी गांव में भी एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। नगर के देव स्थानों के साथ ही लोगों ने घरों में भी दीप जलाकर रोशनी की।
माँ वीरासन देवी दरबार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ,भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,सरपंच दीनू सिंह ,एस डी एम नदीमी शिरी ,प्रभारी तहसीलदार प्रियंका नेताम ,नायाब तहसीलदार रैना तामिया ,जनपद सी ई ओ विनोद पांडे ,पंडित पंकज दुबे ,सौरभ दुबे ,मोती हल्दकार ,मनीष बागरी महामंत्री ,सोनल मिश्रा ,सचिब विनोद बागरी जिलासहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालु,अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।