कटनी 10 अक्टूबर 2022 – मान0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 11 अक्टूबर 2022 को शाम 5 बजे जिला उज्जैन में महाकाल लोक विस्तार कार्य का लोकार्पण किया जाना है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि महाकाल लोक परिसर विस्तार कार्यक्रम के तहत स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत 11 अक्टूबर को प्रातः 7ः30 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी मधई मंदिर से प्रारंभ होकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, झंडा बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, आजाद चौक, जगन्नाथ चौक होते हुए जालपा वार्ड स्थित जालपा देवी मंदिर पहुंचेगी जहां पर प्रभात रैली का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार नें बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन मे नगर निगम कटनी द्वारा नगर स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जालपा मंदिर में सायंकाल 4ः30 बजे से किया जाकर भजन, कीर्तन किया जाएगा तत्पश्चात सायंकाल 5ः30 बजे से मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित नगर के धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना की जावेगी। मान. प्रधानमंत्री जी के संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सायंकाल 6ः00 बजे से मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित नगर के धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास, बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास, कार्यालय नगर पालिक निम कटनी परिसर के बाहर ं एल.ई.डी के माध्यम से किया जायेगा।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नागरिकों एवं धर्मप्रेमी जनता से 11 अक्टूबर को घरों मे ध्वजा, पताका फहराने एवं शाम के समय मंदिरों एवं घरों में दीप प्रज्वलन करने के साथ ही आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित होकर इस अद्भुत पल का साक्षी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।