प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ खुदा बख्श मेमोरियल कमेटी के द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजन करने का नगर में पहली बार ऐतिहासिक कार्य किया गया। डॉ रवि कांत शर्मा की उपस्थिति में फरहान खान, जमशेद अख्तर , नवेद अख्तर , इमरान मिर्जा , आदिल के द्वारा रक्त का दान किया गया एवं चिकित्सालय में फल का वितरण किया गया, मरीजों की सेवा की गई। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी जी के शर्मा, धीरज मंडलोई, रवि यादव, पंकज शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय प्रभारी शेर सिंह बरकुर, कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम भारती ने बताया कि जिसने किसी की जान बचाई एवम रक्त दान कर तमाम इंसानों की जिंदगी बक्शी और सही सेवा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। रक्तदान से देश तरक्की करेगा, देश आगे बढ़ेगा। इसी उम्मीदों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के यासीन खान, महमूद खान, अनवर अली, मोहम्मद फारुक खान, सामाजिक सोशल संस्था से उदित द्विवेदी मणि शंकर राय, राजेंद्र मालवीय, अब्दुल गफ्फार आदि का सहयोग मिला।