प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ फ्रेन्डस क्लब ने आज एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। समाजसेवी नीरजा फौजदार ने बताया यह प्रतियोगिता करवा चौथ के पावन पर्व पर होटल मीनाक्षी रसूलिया में की गई। करवा चौथ जब महिलायें अपने पति की लंबी उम्र के लिये सजती संवरती है, सोलह श्रॉंगार करती है और पूर्ण तैयार होकर भगवान गणेश की पूजन कर चॉंद को अर्ग देकर पति के हॉंथो से दिनभर की निराजल रहकर पानी पीती है। उस दिन सोलह श्रॉंगार का बहुत महत्व होता है मॉंथे से लेकर पैर तक गंहने पहने जाते है। इसी बात को ध्यान में रखकर आज यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम अरुणा गंगराड़े, दित्तीय ज्योति राजपूत, तृतीय निरूपमा अग्रवाल रहीं। सभी को क्राउन पहनाया गया ओर उपहार भी प्रदान किये और सदा सुहागन रहने का ईश्वर से आर्शीबाद लिया। आयोजन में अरुणा गंगराडे़ , नीरजा फौजदार , अमरज्योति भदोरिया, अनीता रधुवंशी, मंजूला राजपूत, सुनीता रधुवंशी, रूपाली अग्रवाल , निरूपमा अग्रवाल , राजेश पाल , ज्योति राजपूत , मीता विजयवर्गीय ,
पूर्वी गुप्ता आदि उपस्थित थी। अनोखी प्रतियोगिता के लिये सभी ने धन्यवाद बोला। अंत में नीरजा फौजदार सभी का आभार ने आभार माना और सभी ने प्रतिभागियों को बधाई दी।