प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नगर शाखा की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि नर्मदापुरम शाखा राष्ट्रीय संत आचार्य पुलक सागर महाराज जी से आशीर्वाद लेने जब संत निवास औरंगाबाद पहुंची एवम आचार्य श्री से आगे के प्रोग्राम पर चर्चा की आचार्य श्री ने कहा मंच के गठन को पूरे राष्ट्र में 24 वर्ष होकर 25 वॉं वर्ष में प्रवेश कर गया है। इतने में एक बच्चा पैदा होकर जवान भी हो जाता है तो मंच के प्रोग्रामों में कुछ परिवर्तन की अवश्यकता है। सामाजिक कार्यक्रम आप अन्य संस्थाओं से आयोजित करती रहती है। क्यो ना मंच को धार्मिक संस्था ही बनाये मासिक बैठक को बैठक ना बोलकर
(पुलक कीर्तन) नाम दे सभी मिलकर आरती करें फिर भजन एंव नृत्य करें
समाज के अन्य सदस्यों को भी आमंत्रित करें जो मंच जुडे़ हो ना जुड़े हो। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर धार्मिक आयेजन को प्राथमिकता दे। जिससे धर्म की प्राभवना का विस्तार हो। अब सभी की उम्र भी हो चली है। मोक्ष मार्ग का रास्ता अपनाओं शास्त्र अध्ययन करो, जैन धर्म की अवमाननाओं पर चलो ओर धर्म के मार्ग पर चलो। साथ में मंच की महामंत्री अनीता अरुण जैन एंव उपाध्यक्ष श्वेता जैन ने भी आशीर्वाद लिया तथा आचार्य श्री ने स्वम: रचित ग्रंथ भी प्रदान किये तथा आचार्य श्री ने एक छायाचित्र भी दिया जब भी पुलक कीर्तन करों छायाचित्र रखो हमारा आशीर्वाद हमेशा सबके साथ होगा। अंत में नर्मदापुरम के सभी सदस्यों ने गुरूवर को नमोस्तु कर आगे के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी पर साधुवाद बोला
नमोस्तु गुरूवर हमेशा यही अपेक्षा रहेगी आपके चरण कब हमारे नर्मदापुरम में पढ़े जिससे हमारी धरा ओर पवित्र हो जाये।