प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ ग्राम बेरखेड़ी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष देवी प्रतिमा स्थापित की गई। ग्रामीण जनों ने पहले दिन से ही मां देवी की दर्शन की पदयात्रा निकलने वाले भक्तों के लिए ग्राम के बाहर पंडाल लगाकर फलियारी प्रसाद का वितरण लगातार किया जा रहा है। जोकि गांव के सभी भक्तों गांव का सहयोग रहता है। इन के सहयोग से देवी दर्शन पद यात्रा करने वाले भक्तों को जलपान कराया जाता है। भक्त अनुराग परसाई ने बताया कि कई दशकों से ग्राम बेरखेड़ी में मूर्ति स्थापना की गई है। जोकि इस क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहती है। उस मूर्ति को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग भारी संख्या में एकत्रित होते हैं। प्रतिदिन भजन पूजन और अंतिम दिन मां देवी का विशाल कन्या भोज भी किया जाता है। जिसमें सभी भक्तगण भारी संख्या में उपस्थित होते हैं।