प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/आज स्थानीय नमन नर्मदा गार्डन में अंजुमन मुफ़ीदुल इस्लाम कमेटी और ताज मुस्लिम नौजवान वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के अंतर्गत आयोजन समिति नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में निशुल्क इज्तिमाई निकाह सम्मेलन हुआ । जिसमे नर्मदापुरम सहित भोपाल , खण्डवा, हरदा, रायसेन, सोहागपुर , पिपरिया एवं अन्य क्षेत्रों से आये 26 दूल्हा दुल्हन ने निकाह क़ुबूल कर नवदाम्पत्य जीवन की शुरआत की कार्यक्र का शुभारंभ मदरसे के छात्रों द्वारा तराना ए हिन्द से हुआ । विशिष्ट अथितियों की उपस्तिथि में कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि और गण मान्य नागरिको का उद्बोधन हुआ। इसके पश्चात नवविवाहित जोड़ो को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र वितरित कर नवजीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया , नपाध्यक्ष नीतू यादव , पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार , चंद्रगोपाल मलैया , हाजी मसूद एड, क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली , बिनु बुधौलिया , फैज़ान उलहक , हाफिज अलीम , वाहिद सेठ , जान मुहम्मद मंसूरी, अंजुमन कमेटी के जब्बार खान , डॉ मुबीन , ग़ुलाम मुस्तफ़ा , रिज़वान खान, शेख जावेद , मो, शाकिर , हबीब खान, आरिफ अली , मोहम्मद आमिर , मेराज उल हक़ , फैज़ान खान , ग़ुलाम हुसैन , शेख यूनुस , तौहीद सिद्दिकी , परवेज़ फ़ाज़ली आदि उपस्थित रहे।