कटनी जिले की रीठी तहसील क्षेत्र जनों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा रीठी थाने से मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस से होते प्रदेश सरकार के विरोध मैं नारे लगाते हुए रैली निकाली एवं तहसील कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया गया की रीठी
तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरी खुर्द, कैना मैं बिजली समस्या और छोटे बरहेटा ग्राम के लोगो को पहुंच मार्ग बनवाने जैसी अन्य समस्याओं अवगत कराया।
साथ ही उक्त मांगे पूर्ण ना होने पर समस्त ग्रामवासी 3 अक्टूबर को बिजली विभाग घेराव और नेश्नल हाइवे को जाम करने की चेतावनी दी गई ।
हरिशंकर बेन