हॉस्टल में लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हॉस्टल में लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है गर्ल्स हॉस्टल का स्वीपर लड़कियों का अश्लील वीडियो बना रहा था यह हॉस्टल एक पुलिस अफसर का है, जो यूपी के एक जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं. फिलहाल पुलिस ने स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़कियों का आरोप है कि उनके नहाते वक़्त कर्मचारी रोशनदान के ज़रिए वीडियो बनाता था. पुलिस ने हॉस्टल कर्मचारी को गिरफ़्तार कर मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है. आरोपी के मोबाइल को फ़ोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
स्वीपर के गिरफ्तार होते ही हॉस्टल से सभी पुरुष कर्मचारी फरार हो गए हैं. इसके बाद लड़कियों ने रातों-रात हॉस्टल खाली कर दिया और अपने घर लौट गईं. स्वीपर के खिलाफ लड़कियां जब मुकदमा लिखवा कर हॉस्टल पहुंचीं तो हॉस्टल के सभी जेन्ट्स कर्मचारी फरार हो गए. लड़कियों का कहना है कि हॉस्पिटल में पांच जेंट्स कर्मचारी हैं.
इस गर्ल्स हॉस्टल में 55 लड़कियां रहती हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही वह एफआईआर करा कर यहां वापस लौटी तो हॉस्टल के सभी पुरुष कर्मचारी फरार मिले, न केयरटेकर है और न ही गार्ड, ऐसे में उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.
कई लड़कियों के परिजन उन्हें लेने आये है, जो दूर जिलों से आए हैं. घर जा रही एक लड़की ने पूरी आपबीती बताई कि हॉस्टल के कर्मचारी को अश्लील वीडियो बनाते हमने रंगे हाथों पकड़ा, जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें कई सारे वीडियो निकले. इस हॉस्टल में मेडिकल की तैयारी करने वाली लड़कियां रहती हैं.
लड़कियों ने हॉस्टल के वार्डेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मामले को ठंडा करने का दबाव बनाया था. गर्ल्स हॉस्टल का मालिकाना हक एक पुलिस अधिकारी के पास है, जो यूपी के एक जिले में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है और इस हॉस्टल में विभिन्न जिलों की कई लड़कियां रहती हैं.
सूत्रो के अधार पर