सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर आज रविवार को पितरों के पानी देने के लिए घाटों पर किए गए प्रबंधों का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री भार्गव ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए गए प्रबंधों के सबंध में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद किया। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने होमगार्ड व पुलिस जवानों से कहा कि अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही नदी तट पर ज्यादा समय ना रूकें का संदेश प्रसारित करते रहें।