राहतगढ़ ब्लाक के ग्राम सोमला में में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ कथा में आज चौथे दिवस पर भागवत कथा वाचक पंडित श्री शैलेन्द्र मारुति जी ने बताया भगवान श्री कृष्ण जी का विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कथा
के मुख्य यजमान श्रीमती सुहाग रानी श्री दलु पटेल एवं श्रीमती अशोक रानी श्री अशोक पटेल है इस मौके समस्त ग्रामवासीं ने एवं क्षेत्र वासियों ने श्री भागवत कथा में सम्मिलित होकर पुन्य लाभ अर्जित किया यह जानकारी आकाश कुर्मी सोमला ने दी।
रिपोर्ट कपिल कुर्मी बरोदिया