कटनी 21 सितंबर 2022 – शासन द्वारा संचालित की जाने वाली हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत नागरिकों को प्रदान करनें हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में रोजाना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में रोजाना आयोजित होने वाले शिविरों के तहत आज जालपा देवी वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड के हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कनकने स्कूल परिसर में प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर के दौरान मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, मेयर इन काउंसिल सदस्य रमेश सोनी, पार्षद राजेश भास्कर द्वारा शिविर स्थल पर पहुंचकर शिविर का जायजा लिया जाकर काउंटर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। विधायक श्री जायसवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान शिविर में उपस्थित विकलांग हितग्राही से चर्चा कर जिला सी.एम.एच.ओ कार्यालय की ओर विकलांग प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड का नियमानुसार लाभ प्रदान करनें हेतु अनुशंसा पत्र लिखा जाकर उपस्थित हितग्राहियों को शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शिविर स्थल पहुंचकर काउंटरों का निरीक्षण कर कुल प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राहियों से संपर्क किया जाकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत कराकर पात्रतानुसार लाभ प्रदान करनें हेतु निर्देशित किया गया।
हितग्राही मूलक योजनाओं के 155 आवेदन किए गए प्राप्त
शिविर प्रभारी पी.के.अहिरवार उपायुक्त प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी सहित चिन्हित योजनाओं का लाभ देने हेतु घर घर सर्वे अभियान के साथ ही शिविर का आयोजन कर लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के 155 आवेदन प्राप्त किये जाकर संबंधित विभागों की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित शिविरों की श्रृंखला में 22 सितंबर को वार्ड क्र. 10,11 एवं 12 के हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु सरस्वती स्कूल नई बस्ती में प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया जावेगा। आपने वार्ड के नागरिकों से शिविर स्थल पर पहुंचकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें की अपील की है।