प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नगर के युवाओं ने नर्मदा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए परमहंस घाट सर्किट हॉउस पर साफ-सफाई अभियान चलाया है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया है। जय हो समिति के युवा प्रत्येक रविवार को नर्मदा घाट पर पहुंचकर न केवल साफ-सफाई करते हैं, बल्कि लोगों को भी नर्मदा में पूजन व अन्य सामग्री को डालने से रोकते हैं। इन युवाओं द्वारा शुरू किए गए प्रयासों के अब सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। जैसे ही ये युवा रविवार को घाट पर पहुंचते हैं तो वहां पर मौजूद अन्य लोग भी उनके साथ श्रमदान में जुट जाते हैं। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति सदस्य शिवम् गोस्वामी, अंकित वर्मा, अतुल यादव, राहुल गौर, दीपक कलोसिया, आकाश मांझी, निलेश वर्मा, कपिल तोमर, विकास गुप्ता, कौसिक बाबरिया, सागर पटैल, प्रीतम चक्रवर्ती, सूरज वर्मा, अंकित सागर, अनुराग वर्मा, राम रजक, नितिन तोमर, जतिन यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।