प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरन सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में माखन नगर पुलिस को कनक वेयर हाउस में हुई, चना लूट की घटना में माल मशरूका व चोरी के पिकअप वाहन जप्त करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में उलेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
घटना इस प्रकार से है कि थाना माखन नगर अंतर्गत ग्राम गुराडिया के समीप स्थित कनक वेयर हाउस में दिनांक 04-05/09/22 दरम्यानी रात अज्ञात आरोपियो व्दारा कनक वेयर में चौकीदीर हल्केवीर मेहरा को मारपीट कर बंधक बना दिया था एंव वेयर हाऊस की शटर तोडकर वेयर हाऊस के अंदर रखी 20 क्विटल चना को एक सफेद कलर की पिकअप से लूट की घटना कारित की थी। जिस पर से थाना माखन नगर में अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना कि जा रही थी। विवेचना में आरोपियों की पतारसी के दौरान पाया गया कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में चार व्यक्तियों व्दारा उक्त घटना कारित कि गई है। लूट की घटना के पश्चात् आरोपियों व्दारा मुख्य मार्गों से न जाकर परिवर्तित मार्गों से जिला सीहोर की अनाज मंडी में लूट का चना नीलामी में बेचने पहुंचे थे। किन्तु प्रत्येक रास्तों में लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरों के सूक्ष्मतापूर्वक अवलोकन से उक्त पिकअप वाहन व आरोपीगण चिन्हित हुए जिनका घटना के बाद सीहोर अनाज मंडी में पहुंचना पाया गया था। जिसके आधार पर उक्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपी एक नंदू उर्फ नंदकिशोर पिता रामरतन कीर उम्र करीबन 45 वर्ष निवासी ग्राम रसुलिया रोझडा थाना उमरावगंज जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया व घटना में उपयोग कि गई सफेद पिकअप वाहन को भी जप्त किया गया। जिसके संबंध में ज्ञात हुआ कि आरोपीगण व्दारा पिकअप वाहन में थाना टिमरनी जिला हरदा से अप्रैल माह में चोरी किया गया है। तथा आरोपी व्दारा उसमें अन्य पिकअप वाहन का नम्बर अंकित कर उपयोग किया जा रहा था। प्रकरण में सीहोर मंडी से नीलामी में खरीदा गया प्रकरण में लूट का चना करीबन 20 क्विटल जप्त किया गया। प्रकरण में वर्तमान में तीन अन्य आरोपी फरार है। विवेचना में पाया है कि उक्त आरोपियों व्दारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो जैसे भोपाल इंदौर उज्जैन रायसेन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम में पूर्व से अपराध पंजीबध्द है। इनके व्दारा चोरी, लूट जैसी घटना कारित की जाती है। जिसमें वाहन चोरी, ट्रेक्टर चोरी, अनाज चोरी व नकबजनी जैसी घटनाएं शामिल है। फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतू पुलिस अधीक्षक व्दारा विशेष टीम गठित की गई है अग्रिम कार्यवाही कि जावेगी। जप्त मशरूका:- करीबन 20 क्विटल चना कीमती करीबन 80 हजार रूपये।
गिरफ्तार आरोपी 1. नंदू उर्फ नंदकिशोर पिता रामरतन कीर उम्र करीबन 45 वर्ष निवासी ग्राम रसुलिया रोझडा थाना उमरावगंज जिला रायसेन। जप्त वाहनः एक पिकअप कीमती करीबन 8 लाख रूपये। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना माखन नगर के पुलिस बल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे, उप निरी. खुमान सिंह पटेल, उप निरी. गुलाब सिंह रघुवंशी, सउनि. शिवदयाल साहू, सउनि. रेवाराम गायकवाड, सउनि. रोशनलाल पंवार, सउनि. छत्रपाल (चौकी सेमरी हरचंद) प्र.आर उपेन्द्र दुबे, प्र.आर दीपक, आरक्षक कपिल जाट, आरक्षक प्रभाकर आरक्षक नरेन्द्र भदौरिया, आरक्षक महेन्द्र धुर्वे, आरक्षक आयुष व्दारा सराहनीय कार्य किया गया।