प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में एंव प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी के मार्गदर्शन में 14 सितंबर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय जेल खण्ड ‘अ’ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम भट्ट एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश हिमांशु कौशल द्वारा अपने उद्बोधन में बंदियों को हिन्दी भाषा का महत्व, निःशुल्क विधिक सहायता, निःशुल्क पैनल अधिवक्ता लीगल एड क्लीनिक, बंदियों के अधिकार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा बंदियों के उत्थान के लिए संचालित प्रभावी योजनाओं की जानकारियाँ दी गई।उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी , सहायक जेल अधीक्षक अजय वर्मा , हितेश बधिया एवम समस्त बंदी जेल कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।