रिपोर्टर प्रिया दुबे
चिन्हित 33 योजनाओं से वंचित हितग्राहियों की पहचान और सत्यापन कार्य का लिया जायजा
कटनी (14सितंबर)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले भर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर 12 सितंबर से शासन द्वारा चिन्हित 33 योजनाओं से वंचित हितग्राहियों की पहचान एवं सत्यापन का कार्य गठित सर्वेक्षण दलों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है,जो 16 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद 17 सितंबर से शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। सर्वेक्षण दलों द्वारा चिन्हित योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों की पहचान एवं सत्यापन का कार्य का जायजा लेने औचक रूप से जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने जनपद क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम स्लीमनाबाद का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने सर्वेक्षण दल के सदस्यों से किए गए सर्वे कार्य के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। श्री गोमे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारी पटवारी दुर्गा दाहिया एवं सचिव काशीराम बेन को शोकाज इशू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने बनाए गए आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सरल हुआ है, इस माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप त्रिपाठी, अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।