अवैध गांजा शराब बिक्री के खिलाफ गांव के सरपंच ने जागरूकता प्रदर्शित करते हुए अवैध शराब गांजा बिक्री के विरोध में एक बैठक ली । जिसमें जागरूकता दिखाते हुए समस्त ग्राम वासियों ने हाथो मैं तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर गांव-गांव बिक रही शराब गांजा के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।जिसमे बच्चे भी शामिल थे ।
हम बात कर रहे हैं कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खाम पटेहरा की जहां के रहवासियों ने बताया कि अवैध गांजा शराब की, हो रही बिक्री की रोकथाम के लिए कई बार रीठी पुलिस व जिला प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपा गया परंतु आज तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई ।
जबकि क्षेत्र मैं अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। जिससे नशे की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं।
इसलिए शराब बंदी जरूरी है। वही स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया।
समस्त ग्राम वासियों ने अवैध शराब गांजा बिक्री की रोकथाम और कार्यवाही के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों एवं जिला प्रशासन
एसपी से की मांग की है कि क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाई जाए ताकि नवयुवक पीढ़ी नशे की लत से मुक्त हो सके क्योंकि अधिकतर अपराध होने की वजह से नशा ही है ।
अब सवाल यह उठता है कि कितना जोरदार प्रदर्शन होने के बाद स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन अवैध शराब ,गांजा बिक्री पर क्या कार्रवाई करता है ।
हरिशंकर बेन