कटनी ( 12 सितम्बर 2022)
बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण पश्चात नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से म०प्र०राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) योजनान्तर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी जगदीश चन्द्र गोमे के निर्देश पर नियमित रूप से विभिन्न चयनित संस्थाओं के माध्यम से जिले के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के निवासरत युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्घ कराकर विशेष राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में रोजगार उपलब्घ कराया जा रहा है । सोमवार को जिले के 34 युवाओं को जिनमें 21 युवतियों व 13 युवा शामिल है को LNG फाउण्डे्शन जबलपुर हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने हरी झण्डी दिखाकर प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर के लिये रवाना किया । इसके पूर्व आयोजित कार्यशाला में श्री गोमे ने युवाओं को सम्बो्धित करते हुये कहा कि आपका 06 माह का प्रशिक्षण होना है। संस्था के नियमानुसार ईमानदारी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करना है तभी आप आत्मनिर्भर बनेगें । संघर्ष से घबराना नही है संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती है। आपके सकारात्मक जीवन परिवर्तन करने व आत्भ निर्भर बनने का सुनहरा अवसर है इसका लाभ लें । प्रशिक्षण आयोजित करने वाली संस्था LNG फाउण्डेशन की सेन्टर हेड गीतांजलि पिल्लई, द्वारा युवाओं को बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित विषय के साथ-साथ कम्यू्टर प्रशिक्षण, साफ्ट स्किल्स , पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट एवं भारत के उद्योग जगत के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी । प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को संस्था्न द्वारा नि:शुल्क भोजन, आवास एवं यूनीफार्म तथा अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेगें ।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम शबाना बेगम, , जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार कमलाकर मिश्रा, प्रभारी जिला प्रबंधक कृषि रामसुजान द्विवेदी, कम्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद शहजाद के साथ LNG फाउण्डेशन संस्था के प्रतिनिधि सुरेन्द्र झारिया एवं शिवांश सेन उपस्थित रहे।