प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) वार्ड क्रमांक 1 जयप्रकाश नगर पुरानी में निर्माणाधीन नवीन बस स्टैंड के बाजू में स्थित, 8000 वर्गमीटर (लगभग 2 एकड़) भूमि को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग भोपाल द्वारा नीलामी के माध्यम से विक्रय किए जाने की निविदा निकाले जाने को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज दिनांक 12 सितंबर 22 सोमवार को SDM इटारसी के माध्यम से जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में टी एन्ड सी पी की विकास योजनाओं का हवाला देकर उक्त भूमि की नीलामी को जनहित में तत्काल निरस्त करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की माँग की गयी है। उक्त भूमि को ट्रांसपोर्ट नगर /मैकेनिक नगर/ईमारती लकड़ी व्यवसाय या अन्य जनहित योजनाओं आदि के लिए आवश्यक/उपयुक्त मानते हुए उसे जनहित में व्यवस्थित उपयोग में लेने की बात रखी है। नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने बताया कि इटारसी रेस्ट हाउस की बेशकीमती जमीन निजी हाथों में ओने पौने दामों में बेचने के बाद अब इस जमीन को निजी हाथों में बेचा जा रहा। जबकि इसका उपयोग नगर हित मे शासकीय योजनाओं के हित में किया जाना चहिए वैसे भी रिक्त महत्त्वपूर्ण भूमि की नगर में कमी है और सरकार इसे निजी हाथों में बेचना चाहती है जो पुरानी इटारसी के साथ भी अन्याय है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, अशोक जैन, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, रज्जू तोमर, बाबू चौधरी, मुन्ना सिद्दीकी, मुकेश गांधी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, शेख रमजान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष् संतोष गुरयानी (adv), राजेंद्र मालवीय (adv),रघुराज बघेल (adv), अमोल उपाध्याय, मयूर जायसवाल, अवध पांडे, अर्जुन ठाकुर, अजय मिश्रा टप्पू, मनोज बामने, प्रणय मिश्रा, अभिषेक ओझा, उत्सव दुबे , मुकेश यादव, राहुल दुबे, जावेद खान, कैलाश नवलानी, मुकेश सराठे, प्रणय मिश्रा, एस के सूर्यवंशी, किशन सिंह ठाकुर आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। आगे बताया कि उक्त ज्ञापन की एक-एक प्रतिलिपि क्षेत्रीय सांसद राव उदयप्रताप सिँह और प्रमुख सचिव म प्र शासन को भी प्रेषित की जायेगी।