गढ़ाकोटा उमेश तिवारी
सागर जिले की गढ़ाकोटा में शनिवार की दोपहर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में लगी निर्माणाधीन बिल्डिंग में काले कोबरा प्रजाति के सांप की खबर से हड़कंप मच गया सांप की खबर जैसे ही विद्यालय में फैली अफरातफरी मच गई जिस पर प्राचार्य ए के सिन्हा द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई मौके पर विद्यालय परिवार के नीलेश दुबे गोपाल सैनी नरेंद्र पटेल तथा विद्यार्थी शिवम पटेरिया राजेंद्र ठाकुर मौजूद रहे सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा से संपर्क किया गया और सांप का रेस्क्यू करने अकील बाबा शासकीय विद्यालय गढ़ाकोटा पहुंचे जहां सांप को पकड़ लिया गया सांप का रेस्क्यू करने वाले अकील बाबा का कहना है कि हमारे पास दोपहर, वन रक्षक नदीम खान का फोन आया था कि गढ़ाकोटा में शासकीय विद्यालय में एक सांप देखा गया है महाविद्यालय के परिसर आकर देखा कि यह तो कोबरा प्रजाति 5 से 6 फीट लंबा है जिसे पकड़ लिया गया यह सांप बहुत ही घातक और जहरीला होता है अगर यह किसी इंसान को काट दे तो वह इंसान मुश्किल से 7 से 8 मिनट तक जीवित रह सकता है उसके बाद उसकी मृत्यु हो जाती है