कटनी (10 सितंबर)- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के मद्देनजर जिले के तहसील, अनुभाग व विकासखंड मुख्यालयों पर जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक और सर्वे दलों का गठन व प्रशिक्षण का सिलसिला जारी है।
जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत 33 चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। चिन्हित योजनाओ का लाभ लेने से छूटे पात्र हितग्राहियों की पहचान हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र के वार्ड में सर्वे दल व्यक्तियों के घर घर जाकर सत्यापन करेगा। चयनित योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त कर जानकारी एकत्रित की जाएगी।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार सर्वे में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच एवं सत्यापन के बाद शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
जनपद पंचायत कटनी में अभियान की शनिवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, एसडीएम प्रिया चंद्रावत और जनपद सीईओ आरएन सिंह सर्वे दल को योजनावार सर्वे प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। बहोरीबंद अनुविभाग में एसडीएम संघमित्रा गौतम ने और विजयराघवगढ़ में एसडीएम महेश मंडलोई ने बैठक में सर्वे दल द्वारा किए जाने वाले कार्य सहित जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों से संवाद कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविरों के आयोजन में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।