गजानंद की विदाई के लिए सड़कों पर लोगो का जन समुदाय उमड़ पड़ा
धूमधाम से किया गया गणेश विसर्जन,गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष से शनिवार देर शाम से रात्रि तक श्री गणेश जी के जयकारों से
कटनी जिले का रीठी नगर की सड़कें गूंजती रही।
जिसको देखो वहीं प्रथम पूज्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे।
शिवनगर,गल्ला मंडी, तलैयां मोड़,हनुमान मंदिर और घरों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। महाआरित कर चल समारोह जलूस मैं डी जे व बैंड बाजों की ताल में नाचते गाते भक्त लोग भगवान गणेश की विसर्जन जलूस निकाला।
जब श्रद्धालु अपने आराध्य देव श्री गणेश को बिर्राज्न करने घाट पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फ़ी लेने का दौर शुरू हो गया। और
अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया।
रीठी हरिशंकर बेन