सतना से ऋषिकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
जिला सतना यह मामला मैहर का जहा पति व पत्नी के विवाद में महिला कूद गई पुल से पति ने भी कूदकर पत्नी को निकाला बाहर पानी से निकालते समय भी पत्नी के साथ कि मारपीट , मामला देवी जी रोड़ पुलघटा की, मौके पर पहुची देवी जी चौकी पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवा कर मामला किया शांत ।उसी समय प्रदेश के ग्रह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र का काफिला भी निकलने वाला था, इस लिए दोनों पति पत्नी को समझा बुझा कर जो लोगो की भीड़ लगी थी उनको हटाया गया।