प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ सांसद उदयप्रताप सिंह आज नर्मदापुरम आएंगे। इस दौरान सांसद विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेशी ने बताया कि आज सुबह 10 से 11 बजे तक स्थानीय सर्किट हॉउस में आम नागरिकों , आगंतुकों व भाजपा पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। सुबह 11.30 बजे शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय की जनभागीदारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में दिशा समिति की बैठक की शामिल होंगे। दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री सिंह करेंगे एवं विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3 बजे शासकीय नर्मदा महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक में शामिल होंगे एवं नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन करेंगे।