रिपोर्टर राम सिंह पवई
बीते दिवस पवई विधान सभा के लोक प्रिय विधाक प्रहलाद लोधी के पुत्र का दुखद निधन हो गया था आगामी 7 सितंबर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ग्राम रईया साटा में पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त करेगे जिसकी तैयारियो को लेकर पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बनोली के पास हैली पेड़ निर्माण का निरीक्षण किया इस अवसर पर पवई एसडीएम कुशल सिंह गौतम सिमरिया तहसील दार संध्या अग्रवाल पवई सदर पटवारी अर्जुन सिंह