प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/आरोपी के कब्जे से सशस बलो को दी जाने वाली पिस्टल मय 08 जिन्दा कारतूस एवम खटकेदार चाकू भी बरामद। आरोपी के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास सहित दर्ज है 17 अपराध।
सोहागपुर पुलिस अनुविभाग के थाना सोहागपुर थाना माखननगर को मिली बडी सफलता मिली है। थाना माखननगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम प्रेमतला निवासी एवं थाना सोहागपुर के जहाँगीर उर्फ जग्गू अलबी पिता के.एस. अलबी थाना माखननगर एवं सोहागपुर थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। जिसके विरूद्ध पूर्व से हत्या, हत्या का प्रयास सहित कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध है। बदमाश के विरुद्ध थाना माखननगर मे आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट एवं हत्या के प्रयास के तीन प्रकरणो एवं थाना सोहागपुर के आर्म्स एक्ट के एक प्रकरण में स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा जारी किये गये है। बदमाश विगत 05 वर्षों से फरार चल रहा था और चोरी छिपे अपने थाना सोहागपुर एवं माखननगर स्थित निवास पर आना जाना करता था। इस बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये थे। आज दिनाँक 04/09/2022 को सूचना प्राप्त होने पर कि बदमाश जहाँगीर आज उसके सोहागपुर स्थित निवास पर पहुँच रहा है। सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना के संबंध मे अवगत कराकर थाना प्रभारी माखननगर हेमंत कुमार श्रीवास्तव हमराही उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, आक्षक कपिल, आरक्षक प्रभाकर के साथ सोहागपुर के लिये रवाना हुए और इस संबंध मे अनुविभागीय अधिकारी चौधरी मदन मोहन समर, थाना प्रभारी सोहागपुर विक्रम रजक को अवगत कराया। एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सोहागपुर एवं थाना प्रभारी माखननगर हेमंत श्रीवास्तव एवं दोनो धानो के स्टाफ उप निरीक्षक विपिन पाल, कार्य प्र. आर. प्रकाश सिंह, आर अनिल पाल, आर मोहसीन खान, आर गुरुप्रसाद पावर, आर नरेन्द्र पटेल, आर रोहित ठाकुर, आर. राहुल पवार एवं उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, आक्षक कपिल, आरक्षक प्रभाकर ने संयुक्त रूप से मारूपुरा सोहागपुर वारंटी के मकान के पास से वारंटी जहाँगीर उर्फ जम्मू अलबी पिता के. एस. अलबी थाना माखननगर को गिरफ्तार किया। वारंटी की तलाश पर उसके कब्जे से एक लोडेड सशस्त्र बलो को प्रदाय की जाने वाली 9 एमएम पिस्टल मय 8 जिन्दा कारतूस के जप्त की गयी है। वारंटी के कब्जे से मिली पुलिस पिस्टल के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध अपराध धारा 7/25(1-क), 4/25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।