प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन के निर्देशन में सोहागपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी रामस्वरूप पिता भुवन चंदार उम्र 56 साल नि. गाँधी नगर वार्ड नं. 19 इटारसी जिला नर्मदापुरम को पटना के उपरांत चंद घंटो मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। बता दे कि दिनांक 02/09/2022 को प्रातः 05.15 बजे डायल 100 से सोहागपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती रेल्वे स्टेशन सोहागपुर पर बदहवास स्थिति मे बैठी है तथा अपने साथ दुष्कर्म की घटना होना बता रही है। सोहागपुर पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त युवती को पुलिस अभिरक्षा मे लिया। थाना लाकर पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह टेक्सटाईल्स इन्डस्ट्रीज भानपुर भोपाल मे काम करती है। दिनांक 01/09/2022 को वह भोपाल स्टेशन से इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस से पिपरिया जाने के लिये अकेले बैठी थी। उक्त युवती को जुन्नारदेव अपने मामा के यहाँ जाना था। भोपाल रेल्वे स्टेशन पर ही उक्त युवती को रामस्वरूप चंदार नामक व्यक्ति मिला था, जिसने उक्त युवती को बोला था कि वह रेल्वे स्टेशन में काम करता है, वह उसके साथ चलेगी तो ट्रेन में टिकट नहीं लगेगा। इस बात पर युवती उक्त व्यक्ति के साथ ट्रेन मे बैठ गयी। रात्रि 01 बजे सोहागपुर रेल्वे स्टेशन आने पर रामस्वरूप चढार ने युवती से कहा कि सोहागपुर से एक बस डायरेक्ट जुन्नारदेव जाती है, चलो में तुमको उस बस में विठवा देता हूँ। युवती उसकी बातों मे आ गयी और सोहागपुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गयी। रामस्वरूप चंडार ने युवती से कहा कि बस स्टैण्ड जाने का एक शॉर्टकट रास्ता है चलो उसी रास्ते से चलते है। उक्त युवती ने रामस्वरूप चंदार पर विश्वास किया और उसके साथ पैदल चल दी। रामस्वरूप चटार उक्त युवती को रेल्वे पटरी के किनारे किनारे रेल्वे पुल के पास लाया और वहाँ से नीचे उतारकर उक्त युवती को डरा धमकाकर रामस्वरूप चढार ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती की रिपोर्ट पर आरोपी रामस्वरूप चंदार के विरुद्ध थाना सोहागपुर मे धारा 376(2)n, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी रामस्वरूप चढार को सोहागपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी रामस्वरूप चढार वर्ष 2015 में थाना शाहपुर जिला बैतूल से एक युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा थाना मुलताई जिला बैतूल. इटारसी जिला नर्मदापुरम, पलेरा जिला टीकमगढ़ में भी उक्त आरोपी मारपीट एवं एक्सीडेंट के अपराधी मे गिरफ्तार हो चुका है। उक्त आरोपी बहुत ही शातिर प्रवृत्ति का है तथा अक्सर ट्रेन मे अकेले सफर करने वाली युवतियो को निशाना बनाता है। उक्त वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी विक्रम रजक, उनि मेघा उदेनिया, उनि दीपक भांडे, प्र आर प्रकाश सिंह, आर अंकित धनगर, आर मोहसीन खान, आर अनिल पाल, आर गुरुप्रसाद पवार, आर सुनील उमरिया, आर. मनोज जायसवाल, आर. रोहित ठाकुर आर. राहुल पवार की मुख्य भूमिका रही है।